फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर उपवास में विकास पालीवाल ने फलाहार करके जिला अस्पताल में वार्ड न. 5 में भर्ती 12 वर्षीय सूरज नाम के बच्चे के लिए रक्तदान किया।।
एक बच्चे के लिए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने परिवार के लोगों ने एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता से किसी के बताने पर सम्पर्क किया। तत्काल अमित गुप्ता एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब के सचिव विकास पालीवाल को लेकर जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुँचे। जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान करके बच्चे को नया जीवन देने का प्रयास किया। विकास पालीवाल के निःशब्द मानवीय सेवा कार्य के एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी कोटि-कोटि नमन व उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना करती है।.
About Author
Post Views: 198