फिरोजाबाद। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 22 वीं भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ पैमेश्वर गेट महादेव मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं भगवान शिव की आरती उतारकर किया।
भगवान शिव की शोभायात्रा पैमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि संतनगर, चंद्रवार गेट, रामनगर होते हुए छारबाग स्थित मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान शिव-पार्वती एवं गणों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा राधा-कृष्ण, काली अखाड़ा, घोड़े आदि रहे। शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, सुनील गुप्ता, उमाशंकर, डा. डीआर वर्मा, विजय सिंह, ऋषभ गुप्ता, मुन्नी देवी, अरुण वर्मा, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, भगवानदास शंखवार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh