आज दिनांक 28/02/2022 , सोमवार को ए.जी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय के कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र / छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मोडलों को बनाया जैसे- वाटर साइकल, वर्किंग मोडल ऑफ़ सोलर एनर्जी, यूरिनरी सिस्टम, अपशिस्ट पदार्थों से बनी साइकल, लाईट हाउस, वाटर बोट, A.C., वेल्डिंग मशीन , JCB , सोलर कार , पेरिस्कोप ,मेटल डिटेक्टर इत्यादि माडलों को दर्शाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘श्री डी.पी.एस. राठौर’- प्रधानाचार्य एस.आर.के. इंटर कॉलेज ने की तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाए गए, प्रत्येक मोडल की सराहना की गयी। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण EVM मशीन थी जिसे आगंतुकों ने अपने अपने मतानुसार प्रयोग किया और अपने मताधिकार का महत्व बताया। विद्यालय प्रबंधक सुनील राना ने इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा बनाये गए प्रत्येक मोडल की विशेष प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया गया, और इस दिवस के मुख्य नायक डॉ. सी.वी.रमन के विज्ञान के क्षेत्र में योगदान पर भी प्रकाश डाला और बच्चों एवं उनके अध्यापकों के द्वारा कराये गए कार्य की सराहना भी की। प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा राना ने अपने विचार व्यक्त किये तथा उक्त कार्य के लिए सभी की सराहना की और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन्ही बच्चों में से कोई डॉ.अब्दुल कलाम , कोई डॉ.सी.वी.रमन तो कोई डॉ.जगदीश चन्द्र बसु जैसा बनेगा एवं अपने माता पिता, परिवार का और देश का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ रविकर्ण सिंह, वंदना सिंह, राजकुमारी जैन, अर्चना श्रीवास्तव, गुंजन श्रीवास्तव, कु. आरती, शाहीन खान, अर्चना शर्मा, ज्योति पोरवाल, चंचल गुप्ता,प्राची श्रीवास्तव, स्वजल एवं सहजल इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार