निःशुल्क राशन वितरण की तिथि 02 मार्च से 04 मार्च तक बढ़ायी गयी,
—————-
प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह फरवरी, 2022 के द्वितीय चरण में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिनांक 22.02.2022 से 28.02.2022 के बीच खाद्यान्न का वितरण ई-पॉस मशींन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया गया। इस अवधि में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक, सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट के आधार पर तथा 03 किग्रा0 चीनी प्रति अन्त्योदय कार्डधारक निःशुल्क दिया गया। उन्होने बताया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ खाद्यान्न वितरित कराये जाने हेतु, तिथि विस्तारित करते हुए, निःशुल्क खाद्यान्न की वितरण तिथि दिनांक 02.03.2022 से 04.03.2022 तक (03 दिवस) निर्धारित किया गया है। ई-पॉस में तकनीकी परिवर्तन किये जाने के कारण दिनांक 01.03.2022 को वितरण सम्भव नहीं होगा। मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की तिथि 04.03.2022 को भी उपलब्ध रहेगी।
———————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार