फिरोजाबाद। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने जिला पंचायत के क्षेत्रान्र्तगत संचालित पशुवधशाला लाइसेंस धारक एवं मीट विक्रय की दुकानों के लाइसेंस धारकों को सूचित किया है कि 01 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पशुवधशाला एवं मीट विक्रय की दुकानें बंद रहेगी। यदि कोई पशुबधशाला एवं मीट विक्रय की दुकान खुली पायी जाती है, तो सम्बन्धित लाइसेंस धारक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
About Author
Post Views: 207