फिरोजाबाद। ए.जी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मोडलों को बनाया।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने वाटर साइकल, वर्किंग मोडल ऑफ सोलर एनर्जी, यूरिनरी सिस्टम, अपशिस्ट पदार्थों से बनी साइकल, लाईट हाउस, वाटर बोट, वेल्डिंग मशीन, सोलर कार, पेरिस्कोप, मेटल डिटेक्टर इत्यादि माडलों का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस राठौर ने की। अतिथियों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाए गए माॅडलों की सरहना की गई। प्रबंधक सुनील राना ने इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा बनाये गए प्रत्येक मोडल की विशेष प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। साथ ही डा. सी.वी.रमन के विज्ञान के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या रेखा राना ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर रविकर्ण सिंह, वंदना सिंह, राजकुमारी जैन, अर्चना श्रीवास्तव, गुंजन श्रीवास्तव, आरती, शाहीन खान, अर्चना शर्मा, ज्योति पोरवाल, चंचल गुप्ता, प्राची श्रीवास्तव, स्वजल एवं सहजल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh