फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में आईडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश कुमार, प्रबंधक देश दीपक गुप्ता, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, सह समन्यवक प्रशांत जैन, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह, प्रधानाचार्य विशाल गंगवार, डॉ सुखेन्द्र यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया। सीओ सिरसागंत कमलेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ विज्ञान की तकनीक के विषय में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागत करने के लिए प्रेरित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान महोत्सव में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के 233 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन प्रशांत कुमार जैन, सतवीर सिंह, राजीव कुमार जैन, डॉ सुखेन्द्र यादव, अमरजीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान तनु दिवाकर एवं तनु सिंह, द्वितीय स्थान श्रीकांत, सचिन एवं तृतीय स्थान पीयूष कुशवाह ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौतम सिंह एवं सोहम पाल, द्वितीय स्थान कृष्ण कांत एवं तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राम नरेश, द्वितीय स्थान सिद्धान्त एवं तृतीय स्थान त्रिमोहन ने प्राप्त किया। सभी विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रबंधक देश दीपक गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्वेता पोरवाल, रमा शंकर पोरवाल, जब्बार खान, सुमित कुमार, दुन्द्रसेन यादव, शुभांकर यादव, आनन्द पोरवाल, अर्चना पोरवाल, तान्या पोरवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh