बस्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने रविवार को बस्ती पहुंचे। वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा कि यूक्रेन में फंसे एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस भारत लाया जाएगा। इस रैली के जरिए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने दोनों दलों को परिवारवादी बताया।

जनसभा में प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश में वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया गया। उन्होंने कहा कि देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा था।उन्होंने कहा कि यह दिन जब भी याद आता है सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत का यह पराक्रम दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बैठे घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता है, वो सेना से सबूत मांगते हैं, वो सेना के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना और उसकी वजह से पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा कि चुनौती से भरे इस समय में हमने एक-एक नागिरक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लोगों की वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आपरेशन गंगा चला कर यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। अभी जो वहां हैं, उनको पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh