फिरोजाबाद। जनआधार कल्याण समिति सदस्य खुशबू गुप्ता ने सुहाग नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। साथ ही शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं टीबी मुक्त भारत का संदेश दिया।
बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद के न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) के अध्यक्ष आशीष कुलश्रेष्ठ, सदस्य डा. उग्रसेन पांडे, हरगोविंद सिंह, फिरदौस अंजुम सहित जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने बच्चों के बीच संस्था सदस्य खुशबू गुप्ता द्वारा जन्मदिन मनाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न अवसरों पर वह भी इन बच्चों के साथ खुशी के दो पल बिताएं और उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपनेपन का अहसास कराएं। जो अपने माता पिता और परिवार से बिछड़कर सुहाग नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में जीवन यापन कर रहे हैं। आपका एक छोटा सा प्रयास इन बच्चों के जीवन को आनन्दित कर दिल से दुआएं देगा। इस दौरान अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य निक्की सिंह सहित राजेश गुप्ता, ईशु गुप्ता, प्रिंसी गुप्ता, राजकुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh