फिरोजाबाद। प्राचीन शीतला माता मेला समिति की एक बैठक आसफाबाद स्थित एक विधालय में सम्पन्न हुई। जिसमें होली के बाद मॉ शीतला देवी के पूजन एवं मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। साथ ही शीतला माता मंदिर पर गंदगी का अम्बार देख समिति के पदाधिकारियों ने आक्रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर एडवोकेट ने कहा कि मॉ शीतला देवी मंदिर प्रांगण नगर निगम के बार्ड़ संख्या 63 मोमिन नगर में पड़ता है। मंदिर के प्रांगण स्थल पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नालिया चैक होने के कारण मेला प्रांगण में गंदा पानी भरा हुआ है। टूटी पुलिया आसफाबाद से शीतला माता के मंदिर तक का रास्ता खराब पड़ा हुआ है। कई बार नगर निगम की नगर आयुक्त से समस्याओं के निदान को लेकर शिकायत की गई। लेकिन न तो अभी तक गंदे पानी की निकासी की गई है और न ही सड़क का निर्माण कराया गया है। जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तत्काल गंदा पानी निकलवाने व सड़क को गड्डामुक्त कराने की मांग की है। बैठक में शैलेन्द्र यादव, ग्या प्रसाद, जयराम सिंह, ओमप्रकाश यादव, रूपेश यादव, दाताराम यादव, हरिओम गुप्ता, प्रदीप चैहान, विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।