फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा। जिसको लेकर शिवालयों में तैयारी होना शुरू हो गई है।
बताते चलें कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण शिव भक्तों को मयूस रहना पड रहा था। लेकिन इस वर्ष कोरोना के केस कम होने एवं सरकार के द्वारा कोरोना के नियमों में बदलाब होने के कारण। शिव भक्त इस बार अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ की शिवरात्री पर्व पर विधि-विधान से पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक कर सकेगें। इसके लिये शहर के शिवालयों में तैयारिया की जा रही है। शिवालयों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही शिवालयों में शिवभक्तों के पूजा अर्जना करने के लिये विशेष प्रंबध किये जा रहे है।
About Author
Post Views: 182