फ़िरोज़ाबाद में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा ने थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेवडा रोड पुल के पास टीम संग छापामार कार्यवाही करते हुए एक क्विंटल करीब पनीर पकड़ा, जिसके नकली होने की आशंका जताई, इसके साथ ही जांच को उसके सैम्पल भी लिए। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में कोई किसान डेयरी करके है फ़िरोज़ाबाद जनपद में पनीर की सप्लाई करते है डेयरियों पर देते है पनीर,

उन्हें सूचना मिली तो यहां आकर छापामार कार्यवाही की जब पनीर का नमूना भरा गया देखा तो उसमें अनसेव आया मिल्क फैट के अलावा रिफाइंड भी पाया गया, बताया लगभग एक क्विंटल पनीर है अधिकांश ये सप्लाई कर चुके है बताया जेवडा रोड मक्खनपुर थाने के पास हाइवे से पकड़ा है जांच को सैम्पल भेजे गए है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। टीम में उनके साथ रवि भान सिंह, अनिल कुमार टीम आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media