फिरोजाबाद में श्री मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति, स्वर्ग आश्रम, छारबाग,
फिरोजाबाद द्वारा शहर के शिवम रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि हर वर्ष हर इस वर्ष भी समिति के तत्वावधान में 22वें दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव का आयोजन 28 फरवरी व एक मार्च 2022 को किया जायेगा। आगे जानकारी देते हुये बताया कि 28 फरवरी को सुबह दस बजे यज्ञशाला में

हवन यज्ञ सम्पन्न होगा, आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
दूसरे दिन एक मार्च को प्रातः दस बजे से सांईनाथ पेमेश्वर मंदिर गेट से
भगवान शिवशंकर की विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित एवं फीता काट कर किया जायेगा। शाम चार बजे ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विवि संचालिका राजयोगिनी दीदी सरिता बहन द्वारा सत्संग प्रवचन होंगे। छह बजे दीप प्रज्जवलन एवं भोलेनाथ के श्रंगार दर्शन होंगे। रात्रि आठ बजे से भगवान शिव का महाजागरण सम्पन्न होगा। वार्ता में मेला अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (हजारीलाल), डा. डीआर वर्मा मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संयोजक उमाशंकर शर्मा, ठा. प्रकाश सिंह वैश, राममुरारी गुप्ता आदि मौजूद रहे। समिति पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से शोभायात्रा मार्ग में सफाई, कलई, चूना व रंगोली एवं चंदवार गेट पुल से मेला स्थल स्वर्गाश्रम तक लाइट व्यवस्था व
पेयजल को टैंकर व्यवस्था कराने की मांग भी की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh