फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र इंदूमई निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने दीप गिरने से जलने की बात कही है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र इंदूूमई निवासी रामप्रकाश विगत रात्रि में अपने घर पर रजाई डालकर सो रहा था। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों में आग लगने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया। परिजनों ने बताया कि सोते समय जलता दीपक गिरने से उसके कपडों में आग लग गयी। जिससे वह झुलस गया।
About Author
Post Views: 677