फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान महोत्सव का आयोजन आईडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में किया जायेगा।
जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के निर्देशन में एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से आईडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के विज्ञान में अविस्मरणीय योगदान प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। इस विज्ञान महोत्सव का मुख्य विषय भारतीय विज्ञान एवं भारतीय वैज्ञानिक है। जिसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ विज्ञान शपथ का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के सभी बार्डों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करें। उन्होंने बताया कि जिला विज्ञान क्लब, की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh