फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में छात्र कल्याण निधि से बीए एवं एमए की अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क ड्रेंस वितरित की गई। जिससे पाकर छात्राऐं काफी खुश नजर आई।
शनिवार को दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, सचिव संदीप प्रकाश गोयल एवं प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता लगभग 40 छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस प्रदान की। इस अवसर छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंध समिति अपने स्तर से निजी स्त्रोतों सदैव आर्थिक कमजोर लोगों की मदद भी करती है। साथ ही प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके सपने को पूरे करने के लिए तत्पर रहती है। इस दौरान डा. विनीता यादव, डा. प्रेमलता, शिक्षा संकाय के निदेशक डा. पंकज मिश्रा, संध्या चतुर्वेदी, डा. शमा बी, शब्बीर उमर, प्रगति आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 329