वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21-02-2022 को HDFC BANK के फील्ड ऑफिसर शिवम शर्मा की गोली मारकर हत्या करने वाले एक बाल अपचारी व एक अभियुक्त को मय आलाकत्ल के किया गिरफ्तार ।

मृतक शिवम शर्मा की लूटपाट में विफल होने पर की गयी थी गोली मारकर हत्या ।
बाल अपचारी व अभियुक्त बनाते हें अच्छे कपङे व अच्छी बाइक देखकर लूटपाट करने का शिकार ।
लूटपाट में विफल होने पर देते हें सनसनी खेज हत्या जैसी घटना को अन्जाम ।
दोनों पहले भी दे चुके हें चौरी व लूट जैसी जघन्य घटनाओं को अन्जाम ।

दिनांक 21.02.2022 को थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खंजापुर, गाजीपुर पर मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी श्री रामनिवास शर्मा पुत्र स्व0 श्री राधाकृष्ण शर्मा निवासी ग्राम फतेहपुर आनन्दीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद के पुत्र HDFC BANK के फील्ड ऑफिसर शिवम शर्मा की जो कि अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर वापस जाते समय रास्ते में ग्राम खंजापुर, गाजीपुर पर समय करीब सायं 19.30 बजे गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बसई मो0पुर पर मु0अ0सं0 21/2022 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उक्त सनसनी खेज घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये व घटना का तत्काल सफल अनावरण करने हेतु विभिन्न थानाध्यक्षों व क्राइम ब्राँच की टीम गठित की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण के पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर / सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.02.2022 को एक बाल अपचारी व एक अभियुक्त को मय आलाकत्ल व हत्या में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 21.02.2022 को मृतक शिवम शर्मा जो कि HDFC BANK के फील्ड ऑफिसर थे, बैंक से अपने घर ग्राम फतेहपुर थाना बसई मौ.पुर वापस जा रहे थे, रास्ते में मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के पुत्र / मृतक शिवम शर्मा के साथ लूटपाट में नाकाम हो जाने के फलस्वरूप तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, कल दिनाँक 25.02.2022 को शाम करीब 04 बजे मुखबिर की सूचना पर सोफीपुर दरगाह के पास स्थित वाटर प्लांट के सामने से हत्या में शामिल एक बाल अपचारी व अभियुक्त अरुण पुत्र सरजू निवासी गली न0 07 रसूलपर थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद को हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 व हत्या में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया ।
अभि0गण ने मृतक शिवम शर्मा की अपाचे बाइक व पीठ पर टँगे बैग को लूटने के उद्देश्य से उनका पीछा किया व लूट का प्रयास करते समय ही अभि0गण द्वारा मृतक पर तमंचे से गोली चला कर भाग गये थे ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. बालअपचारी
2. अरूण पुत्र सरजू निवासी गली नं0 07 रसूलपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोका कारतूस ।
2. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सुपर स्पलेन्ड यूपी 83 बीसी 7760 ।
3. अभियुक्त व बाल अपचारी के घटना बाले दिन पहने कपडे खून के धब्बे लगे हुये ।

आपराधिक इतिहास बालअपचारीः-
1 571/2021 379/411 भादवि टूण्डला फिरोजाबाद
2 574/2021 41/102 सीआरपीसी व 398/411/414/401 भादवि दक्षिण फिरोजाबाद
3 576/2021 3/25 आर्म्स एक्ट दक्षिण फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अरुणः-
1 571/2021 379/411 भादवि टूण्डला फिरोजाबाद ।
2 574/2021 41/102 सीआरपीसी व 398/411/414/401 भादवि दक्षिण फिरोजाबाद ।
3 576/2021 3/25 आर्म्स एक्ट दक्षिण फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने बाली टीमः–
1. प्र0नि0 ऋषि कुमार – प्र0नि0 थाना बसई मौ.पुर, फिरोजाबाद ।
2. प्र0नि0 कमलेश सिंह – थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
3. निरीक्षक श्री रवि त्यागी – एसओजी / सर्विलान्स प्रभारी ।
4. प्र0नि0 संजीव दुवे – प्र0नि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. प्र0नि0 रावेन्द्र शुक्ला – प्र0नि0 थाना दक्षिण ।
6. थानाध्यक्ष हरवेन्द्र मिश्रा – थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार – थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
8. उ0नि0 अरुण कुमार – एसओजी ।
9. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह – थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

है0का0 101 रामअवतार सिंह एसओजी , है0का0 181 प्रशान्त कुमार सर्विलान्स , है0का0 837 अमित चौहान सर्विलान्स, है0का0 186 करनवीर सिंह सर्विलान्स, है0का0 513 देवेन्द्र सिंह ।

कानि0 1412 पवन कुमार एसओजी, कानि0 1015 विजय कुमार एसओजी, कानि0 298 दिलीप कुमार एसओजी , कानि0 59 प्रेमकुमार एसओजी , कानि0 932 योगेश कुमार एसओजी,का0 821 अनिल कुमार सर्विलान्स, का0 118 रघुराज सिंह सर्विलान्स, का0 1384 प्रवीन कुमार सर्विलान्स , का0 870 देवेन्द्र कुमार सर्विलान्स, का0 723 कृष्ण कुमार सर्विलान्स, का0 1120 समय सिंह , का0 812 सौरभ सिंह थाना बसई मौ0पुर , का0 राहूल कुमार , का0 योगेन्द्र कुमार थाना रामगढ, का0 लोकेश कुमार , कानि0 नकुल कुमार थाना रसूलपुर, का0 विनीत कुमार , का0 आशीष कुमार थाना उत्तर ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh