फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा विगत दिवस बैंकर्स की बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं के सैकड़ों ऋण आवेदन लम्बे समय से लम्बित पडे़ होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकर्स को निर्देश दिए थे कि वह अविलम्ब ऋण आवेदन स्वीकृत करें। बैठक में जिलाधिकारी के दिए गए निर्देशों का असर दिखने लगा है।
गुरूवार को लीड़ बैंक मैनेजर प्रदोष पुण्डीर ने सभी ब्रंाच के जिला समन्वयक व प्रबंधकों के साथ वीडियो काॅन्प्रेंसिंग कर 25 फरवरी की शाम तक पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन के ऋण स्वीकृत एवं वितरण कितना हुआ है और यदि नही हुआ है तो तत्काल आवेदन स्वीकृत और यदि स्वीकृत हो गए है तो ऋण वितरण की कार्यवाही की जाऐं। सहायक प्रबंधक अग्रणी बैंक सुधीर जैन ने सभी शाखा प्रबंधकों को लिखित पत्र जारी कर ऋण आवेदन निस्तारित करने के निर्देश दिए है। और उनके द्वारा निरंतर सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट ली जा रही है कि कितने ऋण आवेदन स्वीकृत व अस्वीकृत हुए है। यदि अस्वीकृत किए गए है तो स्पष्ट रूप से कारण बताया जाए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh