विवाहिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत, मायका पक्ष ने गला दबा मारने का लगाया आरोप

थाना एका क्षेत्र गांव नगला गडू का बताया गया मामला, शव पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल

बताया-शादी के दो माह बाद ही पति की लग गई थी पुलिस में नौकरी, तभी से ससुराली बना रहे थे दहेज को दबाव

फिरोजाबाद-थाना एका के गांव नगला गडू में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, शव को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया, मायका पक्ष ने पोस्टमार्टम गृह पर ससुरालियों पर दहेज मांग के चलते गला दबा कर मारने का आरोप लगाया, बताया पति पुलिस में है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताते चलें कि थाना एका क्षेत्र गांव नगला गडू निवासी 25 वर्षीय नेमा पत्नी सुभाष चंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, शव को थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया, जहां जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र से मायका पक्ष भी पहुंच गया, जिनका आरोप था कि शादी के दो महीने बाद ही पति की पुलिस में नौकरी लग गई थी, तभी से दहेज का दबाव बना रहे थे दो बच्चे भी हैं। साथ ही बताया कि कल शाम को बात हुई बिल्कुल ठीक थी, इसको दर्द उठा है सीरियस है आ जाओ, जब घर पहुंचे तो बोले एका ले गये, जब एका ले गये तो पता लगा पोस्टमार्टम को शव यहां ले आये, गला दबाया है सास, ससुर, ननद ने सबने मिलकर पति पुलिस में नौकरी करते हैं फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh