फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
मेयर नूतन राठौर ने एस.एन.सर्विस रोड़ से अटल पार्क के किनारे ट्रामा सेंटर होते हुए 100 शैया हॉस्पिटल तक चल रहे हॉटमिक्स द्वारा सड़क चैड़ीकरण, वाइट पट्टी, नाली साइड पटरी व कलर्ड इ.ला.टाइल्स एव सिटिंग बैंच लगाने के निमार्ण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए।
About Author
Post Views: 194