फिरोजाबाद। अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशानुसार 12 मार्च को जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके संदर्भ में बैंक के प्रीलिटीगेशन वादों के लिये समस्त बैंक प्रबंधकों की बैठक का आयोजन बुधवार को जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में किया गया। जिसमें प्राधिकरण की सचिव मिनाक्षी सिन्हा एवं नोडल अधिकारी आजाद सिंह द्वारा बैंक प्रबन्धकों को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में सायं चार बजे से प्रशासनिक अधिकारीगणों की बैठक आहुत की गयी। जिसमें नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि. एवं रा. अभिषेक कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 592