फिरोजाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में जनपद की दसवीं उत्तीर्ण इच्छुक महिला उद्यमियों के लिये ऑनलाइन 6-सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्त पाठ्यक्रम की भाषा हिन्दी होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। सभी पाठ्यक्रम सामग्री पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में वितरित की जायेगी। कोर्स की फीस राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन की जाएगी। उन्होने बताया कि इच्छुक महिला उद्यमियों के लिये यह एक सुअवसर है कि वह अपने उद्यम व व्यवसाय में प्रोफेशनल तरीके से नवाचार को समाहित करते हुये उद्यमिता के विचारों को परिष्कृत कर सकें। जिससे महिला सशक्तीकरण को बल मिल सके। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की मंशानुसार जनपद की अधिक से अधिक महिलाओं द्वारा उक्त निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएं। जिससे जनपद की महिलाओं को भविष्य में आगे बढने के अवसर प्राप्त हो सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh