फिरोजाबाद। उपजिलाधिकारी सदर व रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद मनोज कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 मार्च को प्रातः आठ बजे मण्डी समिति शिकोहाबाद में मतगणना होना निश्चित किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप पर दो फोटो व अभिकर्ता की आईडी पांच मार्च की सांय चार बजे तक प्रत्येक दशा में उनके कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाए। उन्होने कहा है कि ताकि समय से प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं का चरित्र सत्यापन उपरान्त मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने हेतु पास जारी किये जा सकें।
About Author
Post Views: 361