फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र शिकोहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर सड़क हादसें में बाइक सवार की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
विगत रात्रि में थाना जसराना क्षेेत्र शिकाहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर नगला बरैली के समीप बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। मौंके पर लोगों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र होरीलाल निवासी पैड़त एका के रूप में की गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की मौत सड़क हादसें में हुई है। वही दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेेत्र नगला मौहनसिंह निवासी 24 वर्षीय बालकराम पुत्र स्वामी सरन की अराॅव रोड पर अज्ञात वाहन के रौदनेे से मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनां ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व ही उसकी शादी हुई है। हाथों से हल्दी, मेंहदी के दाग भी नही छुटपाये कि उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद नवेली दुल्हान को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh