फिरोजाबाद। फायर बिग्रेट में चालक पद पर तैनात फायर मैन की हद्य गति रूकने से मौत हो गयी। जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
जनपद इटावा निवासी 31 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र मातादीन वर्तमान में फायर स्टेशन फिरोजाबाद नगला भाऊ पर चालक पद पर तैनात था। आज तडके अचानक सीनेे में दर्द उठने के कारण उसकी मौत हो गयी। जिसके शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
About Author
Post Views: 260