फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया है।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के ठार नाथूराम निवासी मंगेश (22) पत्नी राहुल की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। मंगेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। मृतक के मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि मंगेश की लगभग सवा साल पूर्व ही शादी हुई थी उस पर दो माह का बच्चा भी था। उन्होंने सुसरालीजनों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नगला खंगर का कहना है कि मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh