फिरोजाबाद। मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु बनाये गये स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर सीमारानी निमेष एवं नितेश अग्रवाल जैन के साथ एक बैठक नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के प्रभारी अरविंद भारतीय की अध्यक्षता में आहूत की गयी।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शहर के समस्त नागरिकों के बीच स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जन-जागरूकता, प्रचार-प्रसार एवं सकारात्मक फीडबैक प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही नागरिकों को गीले एवं सूखे कूडे के विषय पर विस्तारपूर्वक समझाना आदि बातों पर चर्चा की गई। बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, असलम भोला सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
About Author
Post Views: 255