फिरोजाबाद। फिरोजाबाद कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां चूड़ी के कारखानों में काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं। इन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चूड़ी जुड़ाई मजदूर संघ के पदाधिकारी रामदास मानव निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। उनका कहना है कि चूड़ी मजदूरों की समस्याओं को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं।
रामदास मानव मजदूरी करते हैं। चूड़ी जुड़ाई मजदूर संघ के नेता हैं। नामांकन के बाद से ही वह बेड़ियां पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह आज का मजदूर बेड़ियों में जकड़ा हुआ है, उन्हें इन बेड़ियों से आजाद कराने के लिए वह चुनाव मैदान में खड़े हैं। नामांकन के बाद से ही वह अपने आप को बेड़ियों में जकड़ कर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को प्रत्याशी बेड़ियां पहनकर वोट डालने के लिए एमजी इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचा। अचानक बेड़ियों में जकड़े सख्श को देखकर सभी हैरान रह गए। लोगों का कहना था कि इस तरह वोट डालने का पहला मामला उनके सामने आया है। प्रत्याशी का कहना है कि फिरोजाबाद वासियों की कृपा से यदि वह विधायक बने तो मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराएंगे।