फिरोजाबाद। जिले की टूंडला विधानसभा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सड़क न बनने से नाराज ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक मात्र 5 लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न बनने से नाराज वह पहले से ही विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है।ं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
ग्रामीणों के मुताबिक चुनाव से पहले ही वह ग्राम पंचायत भक्ति गढ़ी के मजरा नगला छैंकुर में सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी सड़क को नहीं बनाया गया है। गांव के मुख्य मार्ग की हालत खराब होने के कारण यहां से लोगों का गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। विधायक, सांसद समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस सड़क को बनवाए जाने की मांग की। लेकिन सड़क नहीं बनवाई जा सकी है। दरअसल नगला छैंकुर का मुख्य मार्ग रेलवे के अधीन है। इस सड़क के नीचे से रेलवे की पाइप लाइन गुजर रही है। इस पाइप लाइन के जरिए यमुना से टूंडला रेलवे स्टेशन पर पानी की आपूर्ति की जाती है। रेलवे द्वारा इस सड़क निर्माण में व्यवधान डाला जा रहा है। रेल अधिकारियों द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मतदान का बहिष्कार होने की जानकारी पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल धनगर, एसडीएम और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीण हेमंत सिंह, रामकिशन यादव, आकाशदीप यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने अपनी वेदना सुनाई। भाग संख्या 244 के बीएलओ श्रीकिशन ने बताया कि हमने पर्चियां बांट दी हैं। लोगों ने उसके लिए हमें परेशान किया। पर्चियां लेने के बाद भी कोई मतदान करने नहीं आया। बीएलओ के मुताबिक अभी तक केवल दो से तीन वोट ही पड़े हैं।