फिरोजाबाद में विदाई से पहले दुल्हन दूल्हे राजा के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। दूल्हा-दुल्हन को देखकर हर कोई हैरान रह गया। विदाई से पहले वोट के अधिकार का प्रयोग करने पहुंची दुल्हन बोली, मैंने मतदान किया है, क्योंकि लोकतंत्र में मेरा भी योगदान रहेगा।

बूथ संख्या 305 पर डाला वोट

बता दें, फिरोजाबाद विधानसभा के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र बूथ संख्या 305 पर रविवार को एक नवविवाहिता दूल्हे के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। दरअसल, शनिवार को दुल्हन की शादी हुई थी। रविवार सुबह उसकी विदाई होनी थी।

विदाई से पहले दुल्हन को मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए दूल्हा गाड़ी से लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचा, जहां उसका वोट डलवाया। दुल्हन जूली ने बताया, मेरे परिवारीजन और ससुरालीजनों के अलावा मेरी भी इच्छा थी कि मैं विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करूं।

दूल्हे ने दिया साथ

हनुमानगढ़ी की रहने वाली जूली की शादी गौंछ का बाग निवासी कपिल के साथ हुई है। शनिवार को फेरे लेने के बाद रविवार को जूली की विदाई होनी थी, लेकिन जब उसने मन की इच्छा पति कपिल को बताई तो वह जूली को साथ लेकर वोट डालने के लिए पहुंचा। जूली के वोट डालने को लेकर सभी ने उसके कार्य की सराहना की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh