फ़िरोज़ाबाद-अब इससे ज्याद किसी के हौसले क्या बुलंद होंगे कि ड्रिप लग रही है हॉस्पिटल में भर्ती है फिर भी वोट डालने का उत्साह पूरा बरकरार है, कुछ ऐसा ही नजारा सामने उस वक्त आया, जब हमारी मीडिया टीम ने शहर के स्टेशन रोड से गुजरते वक्त देखा वहां स्थित ओम हॉस्पिटल के डॉ गौरव अग्रवाल और उन पत्नी पूनम अग्रवाल व्हील चेयर पर खुद मरीजो को एम्बूलेंस तक अपनी निगरानी में भिजवा रहे थे,
उन्हें देख इच्छा जागृत हुई मामला जानने कि आखिर क्या मामला है, जब उनके पास जाकर सारा हाल जाना तो वाकई उनका सराहनीय कदम सामने आया, बताया गया यहां भर्ती 11 मरीजो ने वोट डालने की इच्छा जताई इस पर उन्हें अपने निजी खर्चे पर वोट डलवाने के लिए खुद का स्टाफ साथ मे भेजकर वोट डलवाया जा रहा है सभी मरीजो को खुद अपनी निगरानी में भेज रहे है
About Author
Post Views: 168