जसराना। कस्बा जसराना में पचबा तिराहे पर प्राइवेट बस ने तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौद दिया। जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। युवको की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया, शनिवार को आनी थी बहिन की बारात, सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों शवो को बस के नीचे से निकलकर जिला अस्पताल लेकर आई ।
कस्बा जसराना के मोहल्ला गाड़ीवान निबासी हरीशंकर वर्मा की बेटी कशिश वर्मा की बारात एटा से शनिवार को आनी थी। बारात की तैयारियों को लेकर हरीशंकर का पुत्र अनंत वर्मा व चाचा का बेटा रितिक वर्मा और मैनपुरी से आये रिस्तेदार रिशु वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा शॉपिंग करने शिकोहाबाद गए थे। शॉपिंग करने के बाद वो तीनो बाइक पर सबार होकर जसराना आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पचबा तिराहे पर पहंुची तो पीछे से आरही बारात की बस यूपी 85 यू 9188 ने ओबरटेक करते हुए बाइक सबारो को रौंद दिया। तीनो युवक बाइक सहित बस के अंदर फस गए। हादसा होते ही बस में बैठी सबारिया व चालक बस छोड़कर भाग गए। यही हादसा होते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शवों को नीचे से निकालकर अस्पताल भिजबाया। मृतक युवको के स्वजनों को सूचना मिलते ही वो भी मौके पर पहुच गए और चारो तरफ चीख पुकार मच गई। युवको की मौत से परिवार में कोहराम मच गय।ा शादी का घर मे मातम पसर गया। तीनों युवकों के परिजन भी जिला अस्पताल आ गए जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम देर रात्रि किया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh