फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के मेहताब नगर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वह हेयर कटिंग की दुकान करता था।
मेहताबनगर निवासी जितेंद्र कुमार (24) ने शुक्रवार रात कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उस समय जितेंद्र की पत्नी रीनादेवी खाना बना रही थी। उसकी दो वर्षीय बेटी सो रही थी। माता पिता और भाई बहन रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए वीरई गांव गए थे। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने को पति को आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शोरगुल किया गया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने खिड़की खोल कर देखा था वह पंखे पर लटक रहा था। उसको लटका देख सभी लोग घबरा गए। दरवाजा तोड़कर जितेंद्र के शव को फंदे से उतारा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। परिवारीजनों की माने तो वह शुक्रवार को प्रातः मोटरसाइकिल से कहीं गया था। वह लौटकर पैदल घर आया। उसकी मोटरसाइकिल का पता नहीं है। थानाध्यक्ष लाइनपार आजादपाल सिंह का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh