फिरोजाबाद। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद को तीसरी बार कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चयनित गया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए जारी कायाकल्प अवॉर्ड की सूची में प्रदेश में 61 वां स्थान प्राप्त हुआ है। अस्पताल को 76.68 अंक प्राप्त हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद को कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इस सफलता के पीछे चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन है। जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी केशव ने बताया कि अस्पताल तीसरी बार कायाकल्प अवॉर्ड मिला है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और समस्त स्टाफ की मेहनत का नतीजा है कि संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद तीसरी बार कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इसी क्रम में हम लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. रबीश कुमार सिंह ने बताया कि दिशा-निर्देशों के मुताबिक 75 फीसदी पुरस्कार राशि का प्रयोग गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था आदि में किए जाने का प्रावधान है, जबकि 25 फीसदी धनराशि से कर्मचारी कल्याण के कार्य होते हैं ।
इन आधारों पर होता है मूल्यांकन
अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता व साफ-सफाई, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रमोशन

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh