जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
फिरोजाबाद। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद को 16 जोन व 188 सेक्टर मे बांटकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त 99 स्टेटिक मजिस्टेªेट व 198 माइक्रोऑब्जर्बर तैनात किए गए है। शनिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि 20 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्र टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे।
उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन के निर्देशानुसार अतिरिक्त रिजर्व पोलिंग पार्टियों की तैनाती विधानसभाओं में की गयी है। बूथों पर जाने वालंें वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। प्रशासन ने निर्वाचन के दौरान पोलिंग टीमों व मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए है। पोलिंग पार्टियांे को चुनाव सामग्री के साथ-साथ कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार कोरोना से बचाव की सभी सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि लगभग साढे 18 लाख से अधिक मतदाता रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 20 फरवरी को मतदान के कारण जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।