पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, मतदान आज
फिरोजाबाद। जिले की पांचो विधानसभा सीट पर 20 फरवरी यानि रविवार को मतदान होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को पुलिस लाइन से बसों द्वारा पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रो के लिए रवाना की गई। वहीं पुलिस लाइन में सुबह से ही मेले जैसा नजारा नजर आया।
शनिवार को पुलिस लाइन में कार्मिकों का सुबह सात बजे से पहुंचना शुरू हो गया। पुलिस लाइन में अलग-अलग विधानसभा वार पंडाल लगायें गये। जिससे कार्मिकों को कोई परेशानी न हो सके। कार्मिकों ने अपनी विधानसभा वार अपने सामान लिया और बसों द्वारा अपनी पोलिंग पार्टी के साथ अपने बूथों पर पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं एसएसपी आशीष तिवारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। उन्होंने मंच से कार्मिकों से चुनाव ड्यूटी के लिए उपस्थिति दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित रहता हैं। तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज जैसी कार्यवाही अमल लाई जाएंगी। सीडीओ चर्चित गौड मंच से पूरी व्यवस्थाएं संभाते नजर आए। उनके पास चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए महिलाऐं गुहार लगाती नजर आई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh