फिरोजाबाद जनपद की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कल 20 फरवरी को मतदान होगा. जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिले में कुल 18 लाख 47 हजार मतदाता 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए जनपद को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. 2171 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा.

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जनपद की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कल 20 फरवरी को मतदान होगा. जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिले में कुल 18 लाख 47 हजार मतदाता 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए जनपद को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. 2171 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद के सभी वोटर्स से आह्वान किया है कि वह बगैर किसी भय के मतदान करें. फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूंडला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.
आंकड़ों की बात करें तो पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. जिनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरुष है, जबकि आठ लाख 55 हजार 363 महिला वोटर हैं. अन्य वोटरों की संख्या 115 है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े हैं. जबकि नवम्बर माह के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े हैं. नए वोटरों में ऐसे युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है, यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के हैं और पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh