फिरोजाबाद। मिशन मोदी की एक बैठक आर. आर. एस. रिसोर्ट रैना में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका ने देश व प्रदेश के विकास के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान सांसद चंद्रसेन जादौन एवं मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष दीपक चैहान ने कहा कि 20 फरवरी को राष्ट्रहित, देश हित व प्रदेश हित में मतदान करें। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन यादव जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा ने की। बैठक में जितेन्द्र जादौन, सलीम भाई, नरू देवी, साबिर, रामप्रकाश शंखवार, उमेश, पंकज राठौर, राजकुमार, ब्रजेंद्र चंदेल, जोगेन्द्र सिंह सिसोदिया, ललित मोहन जादौन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 542