फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय में महिला संग पति द्वारा मारपीट करने का आरोप पीड़िता की मां ने लगाया। महिला का सरकारी ट्रामा सेंटर में मेडिकल कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय निवासी सरिता पत्नी संजय अपने घर में खाना बना रही थी। आरोप है इस दौरान पति ने पैसे मांगे, तो कुछ देर रूकने की बात कही, जिसके बाद पति ने मारपीट कर दी, बाद में महिला की मां को बुलाया। पीड़िता की मां मालती देवी ने सूचना थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
About Author
Post Views: 609