फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कार्मिक होमगार्डस, ड्राइवर्स, वीडियोग्राफर तथा अन्य कार्मिकों को सूचित किया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उक्त सुविधा हेतु समस्त कार्मिक अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक के माध्यम से अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म-12 संबंधित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं। सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा कार्मिक को पोस्टल बैलट जारी किया जाएगा। कार्मिक अपना पोस्टल बैलट संबंधित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय के पते पर डाक के द्वारा भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्मिक अपना पोस्टल बैलट विधान सभावार तहसील स्तर पर बने फैसिलिटेशन सेंटर पर भी डाल सकते है। यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा कि कार्मिक द्वारा मार्क किया गया पोस्टल बैलट प्रत्येक दशा में मतगणना 10 मार्च 2022 को मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्राप्त हो जाना चाहिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh