फिरोजाबाद। जनपद में 20 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिए प्रत्याशियों ने पूरी दमखम के साथ आखिरी दिन प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शुक्रवार को शाम पांच बजते ही जनपद में चुनाव प्रचार थम गया। एक ओर प्रत्याशी लोगों को लुभावने के लिए वादे कर रहे हैं। तो वहीं समर्थकों द्वारा प्रलोभनों दिया जा रहा है। बताते चले फिरोजाबाद जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना हैं। शुक्रवार की शाम पांच बजते ही चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया। जैसे ही प्रचार थमने का समय हुआ वैसे ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पैर भी जहां के तहां रुक गए। प्रत्याशी नहीं चाहते थे कि अंतिम दिनों में कोई आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो।
About Author
Post Views: 724