फिरोजाबाद। निर्वाचक साक्षरता क्लब की टोली ने गांव बछगाँव में मतदाजा जागरूता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद एवं बीएसए अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा बछगाँव के क्षेत्रवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया।
हिमांशु शर्मा ने कहा कि मत और मंथन दोनों ही शब्दों का देश और समाज से बड़ा ही गहरा नाता है। मत (वोट) यानी हमारी सोच और मंथन यानी गुण-दोष का परीक्षण (तुलनात्मक अध्ययन) के साथ जो सोच बनती है। वह ही देश व प्रदेश में शासन की आधारशिला रखती है। क्योंकि उसी को हम वोट (मतदान) कहते हैं। ओर कहा कि आपके क्षेत्र में चुनाव 20 फरवरी को होना है। इसमें अधिक से अधिक लोग अपनी सहभागिता करें। मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। मतदान द्वारा ही देश का भविष्य तय किया जाता है। देश के विकास के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदान को भी त्योहार मानकर सुबह से ही पंक्ति में लगकर मतदान करें और अन्य लोगों को भी बूथ तक ले जाएं। कार्यक्रम में मधुर पाठक, प्रिंस शुक्ला, विशाल शर्मा, आर्यन शर्मा, पंकज, शिवम, किशोर रॉय, शिवकुमार, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh