जनपद में चुनाव के दृष्टिगत अब तक की गई फोर्स डिप्लॉयमैन्ट, एसएसटी/ एफएसटी, ड्रोन द्वारा निगरानी, फ्लैगमार्च आदि के सम्बन्ध मेः-

दिनाँक 20 फरवरी को सम्पन्न होंने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को भयमुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद को 16 जोन एवं 188 सैक्टरो में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 1296 मतदान केन्द्रों व कुल 2195 मतदेय केन्द्रों पर मदतान किया जाएगा । साथ ही मतदान को भयमुक्त वातावरण में सकुशल एवं निष्पक्ष कराने हेतु जनपद में 20 हजार से ज्यादा फोर्स जिसमें 72 कम्पनी सीएपीएफ, 03 कम्पनी पीएसी, 45 एसएसटी टीम एवं 45 एफएसटी टीमों की तैनाती की गयी है । जनपद में 20 अन्तर्जनपदीय बैरियर व 20 जनपदीय पिकेट प्वाइंट्स बनाए गए हैं जिन पर पुलिस टीमों द्वारा वीडियोग्राफी करते हुए सघन चैकिंग की जा रही है । साथ ही जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत 82 स्थानों पर पुलिस बल द्वारा सीएपीएफ के साथ एरिया डोमीनेशन (फ्लैगमार्च) किया गया है । इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा क्रिटिकल / बल्नेरेबल मदतान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरे से लगातार पैनी नजर रखी जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारा मुख्य उद्देश्य 20 फरवरी को होंना वाले चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, स्वतंत्र एवं सकुशल सम्पन्न कराना है जिसमें आमजन निडर होकर अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh