फ़िरोज़ाबाद स्टोरी आईडिया।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, फिरोजाबाद जनसभा करते हुए उन्होंने कई मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा,भारतीय जनता पार्टी छोड़कर स्वामी पप्रसाद मौर्य हुए हैं सपा में शामिल।

मंच से कहा….

कहा कि ऐसी आंधी और तूफान चला है इसमें योगी की सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है हमने 5 साल तक इनके साथ रहकर इनकी असली चेहरे को देखा है जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं नारा दिया था सबका साथ सबका विकास उसका उल्टा कर दिया ना किया विकास कर दिया सत्यानाश।

नौकरियां देने का वादा किया था नौकरी तो नहीं मिली नौकरी के नाम पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ी,योगी सरकार में जो भी परीक्षा हुई पेपर लीक हो गया ओर भर्ती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, किसानों की बात करें तो किसानों के खिलाफ बिल लाए इसने किसानों की कमर तोड़ने की कोशिश की।

योगी जी अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं एनकाउंटर भी जात देखकर करते हैं,अगर योगी जी की जाति का कोई अपराधी है वह बाहर नजर आता है और अन्य बिरादरी का कोई अपराधी है उसका सीधा एनकाउंटर होता है,यह जातिवादी हैं और अपनी जाति के अथवा किसी को पसंद नहीं करते इसलिए बारी-बारी सबके साथ धोखा करते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh