दिनाँक 20 फरवरी को सम्पन्न होंने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा जनपद में अवैध शराब व मादक तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा 23 अवैध शराब भट्टियों का भण्डाफोड़ करते हुए 512 अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है

जिनसे 19903 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है । जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मादक तस्करों के विरूध कार्यवाही करते हुए करीब 1357 किलोग्राम अवैध गाँजा एवं 12.5 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh