फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर सेक्टर नंबर दो में एक प्रोवीजन स्टोर पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड फोड, छीनाछपटी कर कुछ नगदी ले जाने का आरोप लगाया गया। बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर सेक्टर नंबर दो में वीना देवी की प्रोवीजन स्टोर की दुकान है,
बीती रात वह दुकान में अकेले बैठी थी, इसी दौरान करीब चार पांच व उनके साथ कई एक इधर उधर थे उनकी दुकान पर आये, पूछा और कोई है तो महिला ने मना किया, आरोप है इसके बाद डिब्बे आदि फेंकने के साथ डिब्बा सिर में मारा, दो डिब्बे मारे, जब तक वह संभल पायी, वे अंदर आ गये, गुल्लक से नगद रूपये कुछ ले जाने के साथ करीबन 15 हजार का नुकसान कर गये, सूचना थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौका मुआयना किया, बताया वह नहीं जानती कौन थेे, पर उनके बच्चे जानते हैं। फिलहाल बताया पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
About Author
Post Views: 493