फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार युवक की मौत हो गयी। जवकि एक अन्य हादसे में टैम्पो पलटने से कई लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल लाया गया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला गडरिया निवासी सुनील (25) पुत्र वेद सिंह मोटर साईकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी टूण्डला थाना क्षेत्र अन्तर्गत हजरतपुर के समीप अचानक उसकी मोटर साईकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
वही दूसरी घटना सांड़ी रोड़ की है यहां टैम्पो पलटने से फरिहा थाना क्षेत्र के गांव रीवा स्थित रिस्तेदारी से लौट रही कुसुमा देवी (36) उनके पति राजबहादुर (45) पाठकपुर कासगंज, डौली (15) व उसका पिता वीरपाल, निर्मला देवी पत्नी तोड़न सिंह, संदीप पुत्र हरीषंकर, गीता पत्नी धर्मपाल निवासी नया वांस रूपवास राजस्थान घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें उपचार दिया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh