सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज के प्रबंधक संजय शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय में मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
अश्वनी कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं सभी परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो एवं उनका मत बना हो। ऐसे सभी विद्यार्थी अपना मत अवश्य डालें। संजय शर्मा ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी मत छूटना नहीं चाहिए। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। शपथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य जब्बार खान के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
About Author
Post Views: 209