फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं गार्वेज फ्री स्टि स्टार रेटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के क्रम में राज्य सरकार व भारत सरकार की योजनाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार जनजागरूकता एवं सामाजिक मुहिम चलाये जाने व स्वच्छ भारत मिशन के कार्य हेतु सक्रिय नागरिकों में से एक नितेश अग्रवाल जैन को स्वच्छ भारत मिशन का द्वितीय ब्राण्ड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
नितेश अग्रवाल जैन शहर के कई एन.जी.ओ. से जुडे हुये है। बता दें कि इससे पूर्व भी स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में सहभागिता एवं राज्य सरकार व भारत सरकार की अन्य योजनाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार जनजागरूकता हेतु सीमा रानी निमेश को स्वच्छ भारत मिशन का प्रथम ब्राण्ड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। वह एक शिक्षिका एवं समाजसेविका है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh