थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 33 किलो 120 ग्राम गाँजा बरामद ।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्छ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभन्न अभियानों के अनुपालन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा बनकट पुल के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी तभी एक लाल रंग की गाडी टूण्डला टोल प्लाजा की ओर से आती दिखाई दी । पुलिस द्वारा रोकने पर गाड़ी चालक व अन्य 02 व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगे जिन्हें घेराबन्दी कर दबोच लिया गया जबकि 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । पूछताछ के दौरान पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम 1. अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी नगला गोला थाना एत्मादपुर जनपद आगरा 2. शिवकुमार उर्फ भूरा पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम कुक्कु उर्फ जितेन्द्र सिंह पुत्र हरप्रसाद बताया और बताया कि हमारी इस गाडी मे गांजा रखा है जिसे हम सप्लाई करने जा रहे थे जिसके बारे मे कुक्कू उर्फ जितेन्द्र को ही पता है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी साथ मिलकर ये काम करते हैं । सूचना पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तगण की गाडी से 33 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 07 लाख रुपये है । बरामद गाड़ी फोर्ड फीगो रजि0 न0 UP 80 EZ 3088 को धारा 207 MV Act में सीज कर दिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नगला सिंघी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी नगला गोला थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
2. शिव कुमार उर्फ भूरा पुत्र देवेन्द्र सिह निवासी टीकरी थाना नंगला सिघी जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. कुक्कू उर्फ जितेन्द्र सिह पुत्र हरप्रसाद निवासी नामालूम थाना नंगला सिघी जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. 33 किलो 120 ग्राम गांजा ।
2. 01 लाल रंग की फोर्ड फीगो कार ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 14/22 धारा 8/18/20/ NDPS Act थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त शिव कुमार उर्फ भूरा का आपराधिक इतिहास :-
1. अ0सं0 790/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
2. अ0सं0 366/18 धारा 380/457 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
3. अ0सं0 370/18 धारा 380 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
4. अ0सं0 393/18 धारा 380 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
5. अ0सं0 522/18 धारा 380/457 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
6. अ0सं0 351/18 धारा 380/457 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
7. अ0सं0 354/18 धारा 380/454/411 भादवि थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अभियुक्तों के अन्य अपराधों के बारे में आस-पास के जनपदों से जानकारी एकत्रित की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष नितिन कुमार त्यागी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री ऋषिपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1465 हरविलास थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 892 परिचय पंवार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 407 आकाश सिह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 चालक मैम्बर सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh